आत्म-विश्वास सफलता की कुंजी!!
आत्म-विश्वास सफलता की कुंजी !!!
सबसे पहले आप को अपना थोड़ा सा समय स्वयं के लिए निकलना होगा. ज़रा अपनेआप को अपने नज़रिये से देखिये और पता करिये कि आप में कितनी SKILLS हैं. और ये SKILLS आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपको कितनी सहायता कर सकती हैं. अब बारी आती है उन SKILLS को इम्प्रूव करने की प्रकिया शुरू करने की. लेकिन स्किल्स इम्प्रूवमेंट के पहले भी कुछ बहुत ज़रूरी चीज़ें हैं जिनपर आपको ध्यान देना ही होगा.
आत्म-विश्वास के लिए अपनी तुलना दूसरों से करना छोड़ दें.
नकारात्मकता से करें किनारा
अपने आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि हम अपने बारे में नकारात्मक बातें न करें. हमारे बीच में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नकारात्मक घटनाओं को बार-बार दोहराते रहते हैं और उसका बहुत ही नकारात्मक प्रभाव हमारी मानसिकता पर पड़ता है और जिससे हमारा पूरा व्यक्तित्व नकारात्मक हो जाता है. दोस्तों, नकारात्मक लोग कभी भी एक शानदार और सफल जीवन नहीं जी सकते और अगर मान लो उन्होंने सफलता प्राप्त कर भी ली तो भी वे कभी उससे संतुष्ट नहीं हो पाएंगे. कृपया समझे, कि नकारात्मकता हमारे आत्म-विश्वास को पूर्णतया तोड़ देती है.
अपने सकारात्मक पक्ष पर दे ध्यान
दोस्तों, आपको याद ही होगा अभिनेत्री सुधा चंद्रन जी की, जो एक बहुत अच्छी क्लासिकल डांसर भी थीं. सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था. हर तरफ उनके डांस की धूम थी और उसी समय एक दुर्घटना की वजह से डॉक्टर्स को उनका पैर काटना पड़ा और उन्हें नकली पैर लगाया गया. सोचिये, कितना दुखद रहा होगा वह समय उनके लिए, जैसे एक उड़ते हुए परिंदे के पर काट कर उसे छोड़ दिया जाये। परंतु दोस्तों, ऊपर वाले ने हमे एक असाधारण शक्ति दी है और अगर हम उसे पहचान कर अपने आत्म-विश्वास को दृढ़ कर लें तो हमे कोई भी डिगा नहीं सकता यहाँ तक की बुरा समय भी नहीं और वही सुधा चंद्रन ने किया। वे तब तक डांस की प्रैक्टिस करती रहीं जब तक की वे पुनः उसी तरह नृत्य करने की अभ्यस्त नहीं हो गयीं. उन्होंने अपनी असाधारण इच्छा-शक्ति से वह कर दिखाया जो शायद ही कोई कर पाए. सो इस कहानी के द्वारा मै आपसे यही कहना चाहूंगी कि आत्म-विश्वास को निरंतर अभ्यास से बढ़ाया जा सकता है. सर्व-शक्तिमान ईश्वर ने हमें इच्छा-शक्ति दी ही अगर हम उसे पहचान कर लग जाएँ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में, तो कोई भी हमे आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता.
आपको चाहिए कुछ हटकर
आप सब अपना ध्यान रखें, बहुत जल्द ही मिलते हैं एक नए विषय पर नयी चर्चा के साथ.
नमस्कार,
ममता शर्मा.
चित्र :गूगल.कॉम
Comments
Post a Comment